विदिशा।विदिशा से लगभग 6 किलोमीटर दूर विश्व प्रसिद्ध उदयगिरी की गुफाएं चौथी शताब्दी की हैं. पिछले कई सालों से देशभर में ये आकर्षण का केंद्र है. इन गुफाओं को देखने दूर-दूर से हजारों सैलानी प्रतिवर्ष आते हैं. उदयगिरि पुरातत्व की दृष्टि से तो पर्यटकों का आकर्षण (Archaeological importance Udayagiri) का केंद्र है ही, यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है. इस कारण यहां आने वाले पर्यटक बार-बार आने को लालायित रहते हैं.
पहाड़ी पर हैं गुफाएं :उदयगिरी की गुफाएं एक पहाड़ी में बनी हैं. इसके पीछे वन विभाग ने बहुत बड़े क्षेत्र में नर्सरी लगाई हुई है. यह नर्सरी जंगल जैसी महसूस होती है, जिसमें मनोरंजन के अनेक साधन हैं. जंगल के बगल से बेस नदी भी बहती है, जो पूरे वातावरण को और मनमोहक कर देती है. कुछ वर्षों पहले यहां पर्यटन विभाग ने बेस नदी किनारे जंगल में एक होटल बनाया है.