मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Vidisha उदयगिरि का पुरातात्विक महत्व के साथ ही प्राकृतिक वातावरण लुभाता है लोगों को - Udayagiri natural environment attracts

विदिशा जिले में लोगों के आकर्षण का केंद्र है उदयगिरि. पुरातात्विक महत्व (Archaeological importance Udayagiri) के साथ ही प्राकृतिक वातावरण भी लोगों को यहां खींच लाता है. यहां देशभर से लोग आते हैं. पर्यटन विभाग ने यहां एक होटल बनाया है. बेस नदी में वोट क्लब में लोगों का आना शुरू हो गया है.

MP Vidisha archaeological importance Udayagiri
MP Vidisha उदयगिरि का पुरातात्विक महत्व

By

Published : Dec 30, 2022, 6:55 PM IST

विदिशा।विदिशा से लगभग 6 किलोमीटर दूर विश्व प्रसिद्ध उदयगिरी की गुफाएं चौथी शताब्दी की हैं. पिछले कई सालों से देशभर में ये आकर्षण का केंद्र है. इन गुफाओं को देखने दूर-दूर से हजारों सैलानी प्रतिवर्ष आते हैं. उदयगिरि पुरातत्व की दृष्टि से तो पर्यटकों का आकर्षण (Archaeological importance Udayagiri) का केंद्र है ही, यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है. इस कारण यहां आने वाले पर्यटक बार-बार आने को लालायित रहते हैं.

MP Vidisha उदयगिरि का पुरातात्विक महत्व
MP Vidisha उदयगिरि का पुरातात्विक महत्व

पहाड़ी पर हैं गुफाएं :उदयगिरी की गुफाएं एक पहाड़ी में बनी हैं. इसके पीछे वन विभाग ने बहुत बड़े क्षेत्र में नर्सरी लगाई हुई है. यह नर्सरी जंगल जैसी महसूस होती है, जिसमें मनोरंजन के अनेक साधन हैं. जंगल के बगल से बेस नदी भी बहती है, जो पूरे वातावरण को और मनमोहक कर देती है. कुछ वर्षों पहले यहां पर्यटन विभाग ने बेस नदी किनारे जंगल में एक होटल बनाया है.

MP Vidisha उदयगिरि का पुरातात्विक महत्व
MP Vidisha उदयगिरि का पुरातात्विक महत्व

ETV भारत Special पर्यटकों में पचमढ़ी का क्रेज, विस्तार से जानें- यहां आकर्षण के केंद्र बने पर्यटन स्थल

वोट क्लब पर सुविधाएं :यहां नदी में एक वोट क्लब भी संचालित हो रहा है, जो यहां पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक बड़ा केंद्र है. होटल स्टाफ ने नववर्ष को लेकर काफी तैयारियां की हैं. उन्हें उम्मीद है कि यहां शहरी कोलाहल से दूर प्राकृतिक वातावरण में अनेक पर्यटक आएंगे. जिनके लिए विशेष पकवान और अनेक आयोजन भी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details