विदिशा। आज दो नगर पालिका विदिशा और गंजबासौदा में काउंटिंग की गई. इसमें दोनों परिषदों पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. विदिशा के 39 कुल वार्डों में से भाजपा ने 27 में जीत हासिल कर परिषद में अपने अध्यक्ष बनाने का रास्ता साफ कर लिया है(MP Urban Body Election 2022). वहीं गंजबासौदा में भी 24 वार्डों में से 16 वार्ड में भाजपा ने जीत हासिल की है. यहां कांग्रेस ने 7 और निर्दलीय 1 वार्ड में जीती है. कुल मिलाकर भाजपा अपनी इस शानदार जीत से उत्साहित है और यहां जमकर जश्न मनाया जा रहा है. (Celebration of BJP victory in Vidisha)
विदिशा नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय ने लहराया परचम युवा पार्षद ने दिखाया कमाल: बी.कॉम थर्ड ईयर की छात्रा निर्दलीय विजेता आयुषी अग्रवाल वार्ड क्रमांक 28 से भाजपा के दिग्गज नेता को हराकर पहली बार पार्षद बनी हैं. उन्होंने इसके लिए जनता का आभार माना है और कहा है कि मैं उनके विश्वास पर निश्चित ही खरी उतरूंगी. मैंने अपने मतदाताओं से कहा था कि मैं 5 साल तक शादी नहीं करूंगी, और जनता की सेवा में अपना समय व्यतीत करूंगी. उन्होंने मुझे जिताया है तो मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं उनकी सेवा में खरी उतरूं.
निर्दलीय ने लहराया परचम:विदिशा में सबसे कम उम्र की युवा प्रत्याशी आयुषी अग्रवाल जो निर्दलीय रहकर जीत हासिल की है(Young candidate Ayushi Agarwal won), उन्होंने भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व पार्षद रही मंजरी जैन को 3 वोटों के अंतर से हराया है. अनेकों वार्डों में भी भाजपा के दिग्गज नेताओं की पत्नियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा 27 वार्डों में जीत हासिल करके एक बार फिर पालिका पर कब्जा जमा चुकी है. इसी खुशी में आज शहर में विजयी उम्मीदवारों का जमकर जुलूस निकाला गया. बैंड बाजे, नाचते गाते कार्यकर्ताओं ने जनता से मिले अपार जनादेश का आभार माना है. (Celebration of BJP victory in Vidisha Nagar Nikay Chunav)
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस की शानदार जीत, विक्रम आहाके बने महापौर
बीजेपी की जीत:विदिशा नगर पालिका में पिछले 15 वर्षों से भाजपा ही सत्ता पर काबिज है, और एक बार फिर आने वाले 5 साल के लिए यहां की जनता ने भाजपा को ही जनादेश दे दिया है. विदिशा के सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट यानी एस.ए.टी.आई इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह से ही मतगणना की सारी तैयारियां सुचारू रूप से संचालित हुई, तो वहीं बासौदा में भी शासकीय स्कूल में मतगणना कार्य संपन्न हुआ. (Ayushi Agarwal won from Vidisha)