विदिशा। सिरोंज में कांग्रेसियों ने सागर सांसद राजबहादुर सिंह के गुमशुदा होने के पोस्टर चस्पा कर दिए, जिसके बाद बीजेपी सांसद सिरोंज-लटेरी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. दौरे के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया और अपने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की, गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने पुलिस को एक ज्ञापन देते हुए कहा था, कि 'हमारे सांसद राजबहादुर सिंह कहीं गुम हो गए हैं.'
गुमशुदगी के पोस्टर लगने के बाद सांसद राजबहादुर पहुंचे सिरोंज, बर्बाद हुई फसलों का लिया जायजा - madhya pradesh samachar
गुमशुदा होने के पोस्टर लगाने के बाद सांसद राजबहादुर सिंह सिरोंज- लटेरी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया.
सिरोंज में लगे पोस्टर
सिरोंज में कांग्रेसियों ने आवेदन में कहा था, कि सांसद राजबहादुर सिंह गुम हो गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द ढूंढा जाए, जिसके बाद बीजेपी सांसद राजबहादुर सिंह अपने क्षेत्र की विधानसभा सिरोंज-लटेरी पहुंचे, जहां पर भारी बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लिया और अपने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की.
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:51 PM IST