विदिशा।नगरीय निकाय चुनाव (MP Local Body Election 2022) के तहत सिरोंज नगर पालिका में मतदान संपन्न हो रहा है. इस बीच शमशाबाद नगर परिषद के चुनाव में एक शानदार नजारा लोकतंत्र के इस महाकुंभ में देखने को मिला. इस नजारे में एक मां, मंगलवार की रात एक नवजात को जन्म देती है और उसके बाद आज सुबह सीधे मतदान केंद्र पहुंची. प्रसूता शिवानी साहू बुधवार सुबह हॉस्पिटल से वोट डालने मतदान केंद्र आईं. इस बात की इलाके में खूब चर्चा हुई. वहीं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मुताबिक सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, वोटर अधिक से अधिक मतदान करें.(Voting for second phase of urban body elections in Vidisha)
रात में हुआ है प्रसव: महिला के लोकतंत्र के प्रति इस जज्बे की लोगों ने जमकर तारीफ की और उसका हौसला बढ़ाया. लोगों ने कहा कि यह अपने आप में काफी अलग घटना है. अस्पताल से नवजात को गोद में लेकर गाड़ी से आना और वोटिंग का धर्म निभाना काबिल-ए-तारीफ है. वोट देकर महिला अपने घर चली गई. इस दौरान लोगों ने महिला को वोटिंग करते समय आगे किया ताकि उसे कोई तकलीफ ना हो. क्षेत्र की विधायक राजश्री सिंह ने मां और बच्चे का मतदान केंद्र पर स्वागत किया और बूथ तक पहुंचाया. उन्होने बच्चे को अपनी गोद में लेकर खिलाया भी. वोट देने पहुंची महिला का नाम शिवानी साहू है. साथ में वो अपनी गोद में नवजात को लेकर पहुंची थी. शिवानी का कहना है कि वो वोट डालना चाहती थी लिहाजा अस्पताल से खुद को डिस्चार्ज कराकर यहां पहुंची. मां और बच्चा स्वस्थ्य हैं.