मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IMD Weather Alert: मौसम विभाग का रेड अलर्ट, MP के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने के आसार - MP Weather news

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पिछले 24 घंटे में ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, शहडोल संभाग में तेज बारिश हुई है इधर जबलपुर, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है. इंदौर संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जान माल के नुकसान के खतरे की आशंका के मद्देनजर IMD ने लोगों और प्रशासन से सावधान रहने के लिए कहा है.

MP Weather Report
एमपी में प्री मानसून

By

Published : May 24, 2022, 3:42 PM IST

विदिशा। मध्यप्रदेश में नौतपा शुरू होने के पहले ही मौसम का मिजाज बदलने लगा है. कई जिलों में बारिश के साथ तेज आंधी तूफान है. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. विदिशा-सागर में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. यहांं बारिश और बिजली गिरने की आशंका है. इसके अलावा इन दोनों ही जिलों में बिजली गिरने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. (pre monsoon rain in mp)

यहां पर ऑरेंज अलर्ट:रतलाम, रायसेन, दमोह, कटनी, पन्ना और उमरिया में हवाओं की गति 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. हल्की वर्षा और धूल भरी तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है. राजगढ़, सीहोर, उज्जैन, मंदसौर, अशोकनगर, सीधी, छतरपुर, अनूपपुर और उत्तरी जबलपुर में हल्की वर्षा, धूल उड़ाने वाली हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है. हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, मौसम विभाग के मुताबिक मंडला, डिंडोरी और बालाघाट में दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है. (MP Weather Report)

MP Weather Report: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश, आंधी-तूफान से तीन की मौत

पर्यटन स्थलों को लेकर भी मौसम विभाग का अलर्ट: प्रदेश के पर्यटन स्थलों के लिए भी अलर्ट जारी नहीं हुआ है, यह येलो और ऑरेंज अलर्ट है. उदयगिरी, भीमबेटका, बांधवगढ़ क्षेत्र में हल्की वर्षा और हवा की रफ्तार 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. महाकालेश्वर, सांची, खजुराहो, मैहर और अमरकंटक में वज्रपात हो सकता है. हवाएं 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. IMD Weather Alert

गर्मी से तप रहा मध्यप्रदेश: भिंड का गोहद रहा सबसे गर्म, पारा पहुंचा 48 डिग्री के पार, 26 मई के बाद गिरेगा तापमान

बारिश लोगों के लिए मुसीबत: तापमान गिरने और बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ सतना जिले में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आंधी तूफान के चलते 3 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 4-5 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं (Three died due to storm in satna). प्रदेश में रविवार से प्री मानसून (pre monsoon rain in mp) गतिविधियां शुरू हो गई हैं. शहडोल जिले में दोपहर बाद ही अचानक मौसम ने करवट बदली और आंधी तूफान के साथ झमाझम बरसात हुई.

चार बड़े शहरों का तापमान: सोमवार दोपहर 12 बजे राजधानी भोपाल का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 38 डिग्री, जबलपुर का 37 डिग्री और ग्वालियर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रविवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. IMD Weather Alert

एमपी में प्री-मानसून की दस्तक: गर्मी के बीच घने बादलों के साथ रिमझिम बरसात, लोगों को मिली गर्मी से राहत

अगले 3-4 दिनों में ​तापमान में आएगी गिरावट: मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को रीवा और उमरिया में 2 मिमी बारिश हुई है. अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट आएगी. इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी. 25 मई से 2 जून तक प्रदेश में नौतपा भी रहेगा. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि राजस्थान में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन चुका है. वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान तक आ चुका है, जिसका प्रभाव देश पर पड़ना शुरू हो गया है. इसका असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. IMD Weather Alert

ABOUT THE AUTHOR

...view details