मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Heavy Rain बारिश से विदिशा जलमग्न, बाढ़ से प्रभावित इलाके का सीएम शिवराज करेंगे हवाई दौरा - CM Shivraj Video conferencing

विदिशा जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके जलमग्न हैं. बाढ़ को देखते हुए CM शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति पर समीक्षा कर रहे हैं. सीएम शिवराज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल जानने के लिए खुद हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इधर वायुसेना के 2 हेलिकॉप्टर को भी तैनात कर दिया गया है. MP Heavy Rain,Vidisha Water Logging, Vidisha Heavy Rain, CM Shivraj Video conferencing.

Vidisha Heavy Rain
विदिशा बाढ़ की स्थिति

By

Published : Aug 23, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 12:21 PM IST

विदिशा।मध्यप्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है, प्रदेश के लगभग सभी बांधों से पानी छोड़े जाने से नदियों में बाढ़ है. जिले में 3 दिन से लगातार हो रही भारी बारिश ने बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है. इसके कारण पूरे जिले में जलमग्न की स्थिति बनी हुई है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घरों में पानी भर चुका है. CM शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर इलाके की स्थिती में नजर बनाए हुए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल जानने के लिए विदिशा का हवाई सर्वेक्षण खुद सीएम करेंगे. इधर वायुसेना के 2 हेलिकॉप्टर भी तैनात हैं. जिले के करीब 100 गांव बाढ़ से प्रभावित बताए जा रहे हैं.

विदिशा भारी बारिश

जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा: शमशाबाद, सिरोंज, लटेरी, गंजबासौदा में बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. शमशाबाद के संजय सागर बांध के 10 गेट खोल दिए गए हैं. यही स्थिति सगड़ डैम की भी है. लटेरी क्षेत्र के मुरवास थाना अंतर्गत ग्राम इस्लामनगर में बना डैम पानी के भारी दबाव के चलते फूट गया है. इसके कारण फसलें चौपट हो चुकी हैं. जिले के लगभग हर क्षेत्र का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. विदिशा से गंजबासौदा, अशोकनगर मार्ग पूरी तरीके से बंद हो गया है. MP Heavy Rain,Vidisha Water Logging, Vidisha Heavy Rain, CM Shivraj Video conferencing.

आसपास के क्षेत्र भी जलमग्न:विदिशा से सिरोंज-लटेरी, सतपाड़ा, शमशाबाद मार्ग भी बंद है. कुरवाई में बेतवा नदी पुल से 3 फीट ऊपर पानी बह रहा है. कुरवाई मेहलुआ चौराहा मार्ग एवं कुरवाई मंडी बामोरा मार्ग भी बंद हो चुका है. शहर की निचली बस्तियों में पानी ही पानी है. हाट खेड़ा, करिया खेड़ा, जत्रा पुरा, हवेली, रंगाई, बंटी नगर, सुभाष नगर सभी जगह घरों में पानी घुस चुका है. दूसरी ओर बेतवा नदी के आसपास के क्षेत्र भी जलमग्न हो चुके हैं. ग्रामीण क्षेत्रों समेत विदिशा शहर में नाले के ऊपर बनी पुलिया पर काफी मात्रा में पानी बह रहा है. कुल मिलाकर पूरा जिला भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित है. MP Heavy Rain,Vidisha Water Logging, Vidisha Heavy Rain, CM Shivraj Video conferencing.

Rain Update in MP में 48 घंटे से लगातार बारिश से बने बाढ़ के हालात, भोपाल के पॉश इलाकों में चली नाव

राहत बचाव कार्य जारी: लोगों को राहत केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है. यहां लगभग 700 बाढ़ पीड़ितों को घरों से सुरक्षित बाहर निकाल कर राहत केंद्रों तक पहुंचाया गया है. जिला प्रशासन एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस प्रशासन, राजस्व अमला लगातार बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किए हुए है. भारी बारिश और बाढ़ के कारण लोगों के घरों में पानी होने की वजह से सभी घरों में कैद हैं. जिले की ग्राम पंचायत बेरखेड़ी में घरों में पानी घुस चुका है. अकेले शमशाबाद में 24 घंटों में 170 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है. MP Heavy Rain,Vidisha Water Logging, Vidisha Heavy Rain, CM Shivraj Video conferencing.

Last Updated : Aug 23, 2022, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details