विदिशा।पुलिस ने नटेरन में आंगनबाड़ी केंद्रों मे भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ प्रदीप प्रजापति व अन्य लोगों ने कोतवाली में एक आवेदन दिया था, जिसमें शिकायत की गई थी कि चेतन दुबे ने आंगनबाड़ी मे भर्ती कराने के नाम पर फर्जी सूची दिखाकर उनसे रुपए ठग लिए हैं. जिसके बाद चेतन के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
सीएसपी विदिशा के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध कुबूल किया है. (Vidisha mp news )(MP fraud Case)
फर्जी भर्ती के नाम पर ठगे रुपए: जानकारी के मुताबित विदिशा के नटेरन में फर्जी महिला बाल विकास से संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों मे भर्ती के नाम लोगों से ठगी का गई. जिसमें आरोपी ने पीड़ितों को फर्जी सूची दिखाकर करीब 15 लोगों से 50-50 हजार रुपए ठग लिए. जिसके बाद आरोपी चेतन दुबे के खिलाफ पीड़ित प्रदीप प्रजापति व अन्य लोगों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. (fake officer cheated People)