विदिशा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले के दौरे पर थे. उन्होंने जिले की गंजबासौदा विधानसभा में अनेकों विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया. गंजबासौदा के नवीन कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विदिशा के सांसद रमाकांत भार्गव, सागर सांसद राज बहादुर सिंह सहित जिले के अनेकों विधायक जनप्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने आज बड़े तल्ख लहजे में कमलनाथ सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यों की जमकर आलोचना की उन्होने कहा कि "मैं पिछले 18 वर्षों से लगातार काम कर रहा हूं. मेरी जिंदगी जनता के लिए एक कमिटमेंट है. मेरी सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं को सिर्फ बंद करने का काम किया है.
कांग्रेस सिर्फ झूठ पर चलती है: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि "कांग्रेस की राजनीति झूठ की राजनीति है. फरेब की राजनीति है. जनता को धोखा देने की राजनीति है. पिछली बार भी 2018 के चुनाव में 900 वचन दे दिए, जनता को और टाइम लाइन भी दी. 10 दिन में 10 दिन में 10 दिन में.. सवा साल में कुछ नहीं किया. उल्टी मेरी योजनाएं बंद कर दी. बेटियों की शादी करके पैसा नहीं दिया. उनको संबल योजना इन्होंने बंद कर दी. बेगा भारिया सहरिया बहनों के एक हजार रुपए जो मैं 2017 से देता वह इन्होंने बंद कर दिया. मेरे भांजा और भांजी से लैपटॉप छीन लिए. सारी ऐसी योजनाए थी जो कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी."