मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवरों की लापरवाही से आपस में टाकराई दो स्कूल वैन, 15 से ज्यादा बच्चे घायल - विदिशा जिला अस्पताल

विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में दो स्कूल वैन आपस में टकरा गईं. जिसके चलते 15 से ज्यादा बच्चे घायल हो गये. घायल बच्चों में 6 की हालात गंभीर है जिन्हें विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

ड्राइवरों की लापरवाही से आपस में टाकराई दो स्कूल वैन

By

Published : Aug 27, 2019, 6:01 PM IST

विदिशा। जिले की सिरोंज तहसील में दो स्कूली वैन आपस में टकराने से 15 से भी ज्यादा बच्चे घायल हो गए. ड्राइवरों की लापरवाही के चलते यह घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को सिरोंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

घायल बच्चों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी देते एएसआई लाखनलाल ठाकुर ने बताया कि जो वैन टकराई हैं उनमें एक बुजुर्ग व्यक्ति भी बैठा था और दूसरी वैन में 15 से ज्याद बच्चे मौजूद थे. दोनों वैन ड्राइवरों की लापरवाही के चलते आपस में टकरा गई. जिससे सभी बच्चे घायल हो गये. जबकि बुजुर्ग को भी गंभीर चोटें आई हैं.

स्कूल संचालकों की मनमानी की खबरें लगातार सामने आतीं रहती हैं. जहां स्कूल वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाया जाता है और इसका अंजाम मासूमों को चुकाना पड़ता है. घायल बच्चों के परिजनों ने जिला प्रशासन से स्कूल प्रबंधन और ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details