विदिशा।जिले के गंजबासौदा के पास गांव में खेत में काम कर रही एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, पीड़िता के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
खेत में काम कर रही युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Molestation case
खेत में काम कर रही एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के अनुसार युवती अकेले खेत में काम कर रही थी, तभी आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी, तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जाकर एसडीओपी और टीआई ने जांच पड़ताल की. वहीं परिजनों का आरोप है कि, आरोपी युवक पहले पीड़िता की बड़ी बहन पर बुरी नजर रखता था.
युवती के परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए आरोप लगाया है कि, उक्त युवक पहले भी पीड़िता की बड़ी बहन पर बुरी नजर रखता था और अपहरण करने की कोशिश भी कर चुका है, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.