विधायक के रौब के आगे खाकी बेबस, हाथ जोड़कर शांत करते रहे थानेदार - Police
जनप्रतिधियों का खाकी पर रौब झाड़ना कोई नई बात नहीं है. ऐसा ही मामला शहर में भी सामने आया है. जहां सिरोंज विधानसभा से बीजेपी विधायक ने उमाकान्त शर्मा ने पुलिस से भिड़ गए और जमकर फटकार लगाई.
उमाकान्त शर्मा, विधायक
विदिशा। जनप्रतिधियों का खाकी पर रौब झाड़ना कोई नई बात नहीं है. ऐसा ही मामला शहर में भी सामने आया है. जहां सिरोंज विधानसभा से बीजेपी विधायक ने उमाकान्त शर्मा ने पुलिस से भिड़ गए और जमकर फटकार लगाई. पुलिस अधिकरी ने आचार संहिता का हवाला क्या दे दिया, विधायक जी अपने समर्थकों के साथ हाई बोल्डेज ड्रामे पर उतर आए.
यह बाकया होलिका दहन के समय हुआ, दरअसल सिरोंज में होलिका दहन करने का चलन बंदूक से है. बंदूक चलाकर होलिका दहन करते हैं, इसलिए हर बार की तरह इस बार भी वही परम्परा निभाई जा रही थी. तभी पुलिस ने विधायक को आचार संहिता का हवाला दिया, जिससे विधायक उमाकान्त शर्मा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
उसके बाद तो विधायक ने एसआई की जमकर फटकार लगाई और पुलिस वालों को हिन्दुत्व का हवाला देने लगे. बता दें, बीजेपी विधायक उमाकान्त शर्मा, पूर्व मंत्री लक्ष्मी कांत शर्मा के भाई हैं. चुनाव से लेकर अब तक अपने बयानों से सुर्खियों में रहे हैं. इसके पहले भी पुलिस वालों को लेकर अपशब्द बोल चुके हैं.