मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी को लेकर MLA का ये कैसा बयान, कहा- 'कई तरह का फैलाया जा रहा है भ्रम' - विधायक हरि सिंह

कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरि सिंह का कहना है कि, कोरोना वायरस को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. कोरोना कोई घातक बीमारी नहीं है. यह तो महज निमोनिया है.

MLA
हरि सिंह

By

Published : Sep 11, 2020, 5:36 PM IST

विदिशा। एक तरफ तो पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने के लिए प्रयासों में लगा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में भी प्रतिदिन मुख्यमंत्री के द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ लगातार बैठकों का दौर जारी है. आम नागरिकों को संक्रमण से बचने के लिए जन जागरूकता जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं.

MLA का ये कैसा बयान

वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के राजनेता मंत्री और विधायक कोरोना को मात्र एक छोटी बीमारी बताने पर तुले हुए हैं. कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरि सिंह सप्रे गंजबासौदा में जनपद स्तरीय रोजगार मेला में शामिल होने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, कोरोना वायरस को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. कोरोना कोई घातक बीमारी नहीं है. यह तो महज निमोनिया है. साथ ही कहा कि, कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें ऐसे लेने जाती हैं, जैसे कि वो किसी का एनकाउंटर करने जा रही हों.

इससे पहले भी मध्य प्रदेश के राजनेता मंत्री और विधायक कोरोना को मात्र एक छोटी बीमारी बताने पर तुले हुए हैं, हाल ही में प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक पत्रकार को फटकार लगाते हुए ये कहते दिख रही थी कि, कोरोना मेरा का कुछ नहीं कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details