विदिशा। दुनियाभर में लोग कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से जूझ रहे हैं, इससे बचने के लिए लगातार लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के दौरान भी रेत का अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, विदिशा के स्थानीय विधायक शशांक भार्गव एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. इस बार विधायक पर अवैध उत्खनन के आरोप लगे हैं, जहां वह लाखों रुपये का अवैध उत्खनन कर अपने गोदाम पर डलवा रहे थे. जिसके बाद खनिज विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रूपये के मटेरियल के साथ डंपर, जेसीबी मशीन को जब्त किया है.
लॉकडाउन होने के बाद भी स्थानीय विधायक शशांक भार्गव के वेयर हाउस निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. जब से लॉकडाउन लगा है तब से ही स्थानीय विधायक का वेयर हाउस विवादों में घिरा हुआ है, लॉकडाउन के दौरान मजदूरों से काम करवाया जा रहा है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के आरोप भी विधायक पर लगे हुए हैं. जिसके बाद अवैध उत्खनन का मामला तूल पकड़ने लगा, मामलें की जानकारी जब खनिज विभाग को लगी जहां वेयर हाउस के पास अवैध उत्खनन का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसके बाद छापेमार कार्रवाई की गई.