विदिशा। साल 2021 के पहले दिन सिरोंज तहसील के बेघरों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, जहां 25 लोगों के लिए रैनबसेरा बनाया जायेगा. इसी संबंध में बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने रैनबसेरा का भूमि पूजन किया.
बेघरों को मिलेगा रैनबसेरा, विधायक ने किया भूमिपूजन
विदिशा जिले में अब बेघरों के लिए रैनबसेरा बनाया जायेगा, जिसका भूमिपूजन बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा द्वारा किया गया.
रैनबसेरा का भूमिपूजन
दीनदयाल अंत्योदय योजना और शहरी आजीविका मिशन के तहत बेघरों के लिए 20 लाख रुपये की लागत से रैनबसेरा का निर्माण किया जाएगा. जो लोग बेघर है, सड़कों पर रात काट रहे है, उनके लिए अब रहने की सुविधा उपलब्ध की जाएगी. विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि समाज के सहयोग से इस रैनबसेरा का संचालन सही ढंग से किया जाएगा. नगरपालिका के ठेकेदार द्वारा काम में देरी किए जाने से नाराज विधायक ने कहा कि ठेकेदार काम नहीं कर रहा है. इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.