विदिशा।मध्यप्रदेश में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटनाएं रोकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला विदिशा के लटेरी से सामने आया है यहां एक आरोपी ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना लिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
विदिशा: लटेरी में नाबालिग से दुष्कर्म, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस - Vidisha News
विदिशा जिले की लटेरी तहसील के वनारसी थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी हुकम सिंह यादव रात के करीब 1:00 बजे नाबालिग को उठाकर घर से बाहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
सांकेतिक चित्र
विदिशा जिले की लटेरी तहसील के वनारसी थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार आरोपी हुकम सिंह यादव ने रात करीब 1:00 बजे नाबालिग को उठाकर घर से बाहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. सुबह पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजन उसे उनार्थी थाने लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
Last Updated : Jan 11, 2021, 6:07 AM IST