विदिशा। देश भर में कोरोना बचाव के लिए लॉकडाउन के बाद भी अपाराधों में कमी नहीं आ रही है, वहीं मध्यप्रदेश में इस दौरान ज्यादातर महिला अपराध देखने को मिल रहे हैं. ताजा मामला विदिशा के सिरोंज थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने खुद मामले की शिकायत थाने में की है. शिकायत करने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की है.
पीड़िता का आरोप है कि वो थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराने गई थी, लेकिन पुलिस ने उस पर दबाव बनाया और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है, जबकि उसके साथ रेप हुआ है. पुलिस इस मामले में सही शिकायत दर्ज ना कर मामले से पल्ला झाड़ना चाहती है.
लॉकडाउन के दौरान और भी कई मामले
देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. लोगों के घर बाहर निकलने पर पाबंदी है, लेकिन इसके बाद भी मध्य प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. लॉकडाउन के दौरान ही विदिशा से पहले भी बैतूल के अलावा भी कई जिलों से छेड़छाड़, रेप और सामूहिक बलात्कार के मामले सामने आए हैं.
गत दिनों आरोपियों ने भोपाल में एक 6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म कर उसकी आंखें फोड़ दीं थी. मासूम जब घर बाहर खेल रही थी तो आरोपी उसे उठा ले गया था. इससे पहले भोपाल के ही गोविंदपुरा स्थित भेल टाउनशिप में 17 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार का माला सामने आया था.