विदिशा।जिले की गंजबासौदा तहसील में नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. जिसके चलते नाबालिग के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.
नाबालिग के अपहरण पर लोगों का फूटा गुस्सा, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग - ganjbasauda news
विदिशा जिले के गंजबासौदा तहसील में नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है. जिसके चलते परिजनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है.
लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वहीं ये भी सामने आया है कि आरोपी भी नाबालिग है. एसडीएम प्रकाश नायक ने मामले की जांच करने की बात कही है. फिलहाल पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. लेकिन लॉकडाउन के बावजूद भारी संख्या में इतनी भीड़ इकट्ठा होना भी चिंता की बात है. सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.