मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने ली डॉक्टरों और अधिकारियों की बैठक, केंद्र सरकार पर साधा निशाना - विदिशा न्यूज ट

चिकित्सा एवं सांस्कृतिक मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने विदिशा में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और आलाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. जिसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Minister Vijay Laxmi Sadhau targeted the central government
मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

By

Published : Jan 16, 2020, 8:22 PM IST

विदिशा।मध्य प्रदेश चिकित्सा एवं सांस्कृतिक मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ आज विदिशा में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और आलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने पहुंची. बैठक में मेडिकल कॉलेज की कई कमियां मिलने पर विजय लक्ष्मी साधौ ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार के बयान पर केंद्र सरकार को जुमलेबाजो की सरकार बताया है.

मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

विजयलक्ष्मी साधौ ने पूर्व की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल से मध्य प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. उनका कहना है कि जहां-जहां प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है उसे भी जल्द ही पूरा क्या जाएगा.

वहीं अपनी सरकार के खिलाफ गाडरवाड़ा विधायक सुनीता पटेल ने अवैध उत्खनन के बयान पर विजयलक्ष्मी साधौ का कहना है कि हमारी पार्टी की खासियत है, इस पार्टी में सबको बोलने और विरोध करने का अधिकार है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार के बयान पर केंद्र सरकार को जुमलेबाजों की सरकार बताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details