विदिशा। शिवराज सरकार में मंत्री पद मिलने के बादमंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सिरोंज पहुंचे. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रशांत पालीवाल ने मंत्री सिसोदिया का स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि उपचुनाव जरूर जीतेंगे. क्योंकि अब शिवराज और महाराज दोनों एक साथ हैं.
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जीतेंगे उपचुनाव
प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पूरी तैयारियां हैं, हम सभी सीटों में जीतेंगे. अब तो शिवराज और महाराज एक साथ हैं, तो जरूर जीतेंगे.
झूठी पार्टी है कांग्रेस
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने में झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया. वहीं शिवराज सरकार ने 100 दिनों में ही किसानों के हित में कितने काम किए हैं, वो सब आपके सामने हैं.