विदिशा।मध्य प्रदेश में हो रही राजनीतिक उठापटक के बीच मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान सामने आया है. मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस के जो विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, अब कांग्रेस में भविष्य नहीं बचा है, इसलिए कांग्रेस में भगदड़ मची है.'
मंत्री महेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस में नहीं बचा भविष्य, इसीलिए मची भगदड़ - मंत्री महेंद्र सिंह
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेसियों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस के जो विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, अब कांग्रेस में भविष्य नहीं बचा है, इसलिए कांग्रेस में भगदड़ मची है.'
मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने कहा कि, 'अब सिर्फ बीजेपी में ही भविष्य है, इसलिए कांग्रेस का हर विधायक चाहता है कि मैं बीजेपी से जुड़ जाऊं. 15 महीने में जो सरकार कांग्रेस ने चलाई, उसको बखूबी जनता ने देखा है. 15 महीने में सिर्फ कांग्रेस ने झूठ ही बोला है.'
इस दौरान राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का जमकर स्वागत किया, जहां इस मौके पर तहसील अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह तोमर, नगर अध्यक्ष अंकित राजपूत, नगर उपाध्यक्ष अनिल राजपूत, तहसील उपाध्यक्ष मंटू राजपूत मौजूद रहे.