मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रभारी मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा - Vidisha Minister in-charge Harsh Yadav

विदिशा जिले में नवनिर्मित जिला अस्पताल का लोकार्पण मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे. जिसकी तैयारियों के लिए जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने सभा स्थल और जिला अस्पताल का जायजा लिया.

सीएम कमलनाथ के आगमन पर प्रभारी मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

By

Published : Nov 13, 2019, 8:18 PM IST

विदिशा। जिले में 15 नवंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ नवनिर्मित जिला अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. सीएम के आगमन की तैयारी और सभा स्थल को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

सीएम कमलनाथ के आगमन पर प्रभारी मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा
प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने पहले सभा स्थल और खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया, जिसके बाद नवनिर्मित जिला अस्पताल का निरीक्षण कर कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे. वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अन्य तैयारियों का भी जायजा लिया. जिसमें बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था, पेयजल और खानपान के बारे में जानकारी ली गई. हर्ष यादब ने बताया ये विदिशा के लिए अपने आप में गर्व की बात है. विदिशा में पहली बार मुख्यमंत्री कमलनाथ आ रहे हैं, वहीं जिले को मिलने वाली सौगातों के बारे में उन्होंने राज को राज रहने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details