मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने 365 दिन में पूरे किए 365 वादे : मंत्री हर्ष यादव

विदिशा के पठारी में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि सरकार ने 365 दिन में 365 वादे पूरे किए हैं.

Minister Harsh Yadav said that the government fulfilled 365 promises in 365 days
पठारी में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

By

Published : Jan 20, 2020, 6:08 PM IST

विदिशा। जिले के पठारी में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव शामिल हुए और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए. वहीं प्रभारी मंत्री ने प्रत्येक विभाग के काउंटर पर पहुंचकर शिकायतों की जानकारी ली. इस कार्यक्रम में प्रतिभाशाली और दिव्यांग विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया.

पठारी में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री हर्ष यादव ने केंद्र सरकार और प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप लगाए. वहीं कमलनाथ सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि सरकार ने 365 दिन में 365 वचनों को पूरा करने का काम किया है. कांग्रेस सरकार और जनता के बीच में अटूट विश्वास है जो सफल सरकार की आधारशिला है.


कार्यक्रम में सुभाष बोहत ने प्रभारी मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. गंजबासौदा क्षेत्र के पूर्व विधायक निशंक जैन ने प्रशासन से कार्यक्रम में दिए गए आवेदनों को निर्धारित समय में निराकरण कर संबंधित शिकायतकर्ताओं को सूचना देकर फॉलोअप शिविर लगाने की बात कही. वहीं खुरई क्षेत्र से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाई.


कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री जैन मंदिर पहुंचे जहां मुनि श्री 108 अभय सागर जी महाराज को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इसी बीच जैन समाज की महिलाओं ने आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण का विरोध जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंपा. वहीं पठारी में स्थाई गोशाला की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details