अवैध खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, फिर भी जारी है खनन माफिया का खेल - विदिशा
अवैध खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खदान पर छापा मार कर लाखों का अवैध पत्थर नष्ट कर पोकलैंड मशीन और जेसीबी जब्त की. इस कार्रवाई के बाद भी, जिले भर में अवैध उत्खनन जोरों पर है
अवैध खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई
विदिशा। प्रदेश में नई सरकार आने के बाद भी खनन माफियाओं में कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है, कुरवाई पठारी सिरोंज गंजबासौदा में बड़े पैमाने पर अवैध खनन धड़ल्ल से किया जा रहा है. कहीं नदियों से रेत निकाली जा रही है, तो कहीं पत्थर का अवैध कारोबार चल रहा है. लगातार खबरें मिलने के बाद विदिशा खनिज विभाग ने अवैध खदान पर छापा मारा, जहां लाखों के अवैध पत्थर नष्ट कर जेसीबी मशीन जब्त की.