विदिशा। गंजबासौदा ब्लॉक के कथरी गांव से प्रवासी मजदूर बच्ची का कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. जिला प्रशासन ने आनन-फानन में पूरे गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया. साथ ही पॉजिटिव मामला सामने आने पर ग्रामीणों का सैंपल भी लिया गया.
कोरोना पॉजिटिव आई 15 साल की बच्ची, गांव को किया गया कंटेनमेंट एरिया घोषित - गंजबासौदा ब्लॉक
प्रवासी मजदूर बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिलने से विदिशा जिले में हड़कंप सा मच गया है. सूचना मिलते ही प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया.
प्रवासी मजदूर बच्ची में मिला कोरोना पॉजिटिव
दरअसल प्रवासी मजदूर बच्ची का कोरोना वायरस टेस्ट शहडोल में पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद शहडोल प्रशासन ने विदिशा प्रशासन को इस बात की सूचना दी. प्रशासन ने आनन-फानन में पूरे गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित करके ग्रामीणों के सैंपल लेना शुरू कर दिया. 15 साल की बच्ची कथरी गांव में मजदूरी करने अपने परिवार के साथ आई थी, जो की अपने घर शहडोल गई थी, जहां जिला चिकित्सालय में उसका कोरोना टेस्ट हुआ. 27 अप्रैल 2020 को बच्ची का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया.