विदिशा। लटेरी नगर पंचायत में घना जंगल होने की वजह से अवैध कटाई का धंधा जोरों पर चल रहा है. साथ ही क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर भारी अतिक्रमण लगातार जारी है, जिस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
वन विभाग ने आयोजित की मीटिंग, अवैध कटाई और अतिक्रमण रोकने पर हुई चर्चा - विदिशा में वन विभाग की बैठक
विदिशा और गुना जिले की वन विभाग की टीमों ने लटेरी के चंदेरी रेस्ट हॉउस में एक संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की, जिसमें अवैध कटाई और अतिक्रमण को रोकने को लेकर चर्चा की गई. पढ़िए पूरी खबर...
गुना जिले की सीमा से लगे होने के चलते विदिशा और गुना जिले की वन विभाग की टीमों द्वारा लटेरी के चंदेरी रेस्ट हॉउस में संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें अवैध कटाई और अतिक्रमण को रोकने के उद्देश्य पर चर्चा की गई.
इस दौरान दोनों जिलों के अधिकारियों ने कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि क्षेत्र में अवैध कटाई और अतिक्रमण को रोका जा सके. बैठक में अधिकारियों सहित ग्रामवासी भी शामिल हुए, जिनको पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही अवैध कटाई नहीं करने की समझाइश भी दी गई.