विदिशा। नटेरन हत्या कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शमसाबाद के मीणा समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया. मीणा समाज ने ज्ञापन सौंप मामले में संज्ञान लेने की मांग की. साथ ही मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
नटेरन हत्याकांड के आरोपियों के समर्थन में उतरा मीणा समाज, ज्ञापन सौंप कर की रिहा करने की मांग - meena society in vidisha
विदिशा में नटेरन हत्याकांड के आरोपियों के समर्थन में मीणा समाज उतरा है. लोगों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप आरोपियों को रिहा करने की मांग की है.
मीणा समाज
नटेरन तहसील में बीते दिनों एक व्यापारी की तीन बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी मामले में शमसाबाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के समर्थन में मीणा समाज ने विरोध प्रदर्शन किया है.
लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, वो पूरी तरह से बेकसूर हैं. पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए समाज के लोगों ने आरोपियों को छोड़ने की मांग की है.