मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीम के पेड़ से निकल रहा द्रव्य, दूध समझकर पी रहे लोग - Vidisha

नीम के पेड़ से निकल रहा द्रव्य अचरज का विषय बन रहा है. अंधविश्वास के चलते लोग पेड़ से निकलने वाले पदार्थ को दूध समझकर पी रहे हैं.

नीम के पेड़ से निकल रहा दूध

By

Published : Sep 18, 2019, 2:29 AM IST

Updated : Sep 18, 2019, 7:32 AM IST

विदिशा। गंजबासौदा के पास सिरावदा गांव में कथित तौर पर एक नीम के पेड़ से दूध निकल रहा है. पेड़ से अचानक इस दूध के निकलने की घटना को ग्रामीणों ने चमत्कार मानकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया. यही नहीं ग्रामीण इस पेड़ से निकलने वाले द्रव्य को दूध समझकर पी भी रहे हैं.

नीम के पेड़ से निकल रहा दूध!

यह मामला सामने तब आया, जब एक ग्रामीण ने गांव के बीचोंबीच लगभग सौ साल पुराने नीम के पेड़ से सफेद रंग का द्रव्य निकलते देखा और उसके बाद उसने यह घटना गांव के दूसरे लोगों को बताई. खबर देखते ही देखते गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में भी आग की तरह फैलने लगी. इसके बाद क्या था ग्रामीणों ने इसे देवीय चमत्कार समझकर पेड़ के नीचे पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया, साथ ही गांव के लोग इस पदार्थ को दूध समझ कर इसका सेवन भी कर रहे हैं.

इसे पीने वाले लोग बता रहे हैं कि इस पदार्थ का स्वाद दूध के समान ही लग रहा है. वहीं स्थानीय प्रशासन अभी भी इस मामले से अनभिज्ञ है.

Last Updated : Sep 18, 2019, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details