विदिशा। केंद्र सरकार के द्वारा CAA लाया गया है जिसके विरोध में जिले के सिरोंज में समता सैनिक दल ने विशाल मौन रैली का आयोजन किया, जिसमें हज़ारों दलित, मुस्लिम शामिल हुए.
CAA के विरोध में विशाल रैली का आयोजन, हजारों लोग हुए लोग - Mass rally held
विदिशा में CAA के विरोध में समता सैनिक दल दल ने विशाल मौन रैली का आयोजन किया, जिसमें हज़ारों लोग शामिल हुए.
![CAA के विरोध में विशाल रैली का आयोजन, हजारों लोग हुए लोग Mass rally held to protest against CAA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5915831-thumbnail-3x2-img.jpg)
CAA के विरोध में किया विशाल रैली
CAA के विरोध में विशाल रैली का आयोजन
ये विशाल मौन रैली जिले के सिरोंज में छत्रीनाका चौराहे से लिंक रोड, गल्ला मण्डी, हाफिज़ याकूब बस स्टेंड से होते हुए अंबेडकर चौक पर एकत्रित होकर एनआरसी,सीएए और एनआरपी के विरोध में राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी संजय जैन को ज्ञापन सौंपा और साथ ही इस कानून को वापस लेने की मांग की.
वहीं मिली जानकारी के अनुसार रैली में लगभग 20 हजार लोगों का शामिल होना बताया जा रहा है और पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिलाऐं रैली में शामिल हुई.
Last Updated : Feb 1, 2020, 3:21 PM IST