विदिशा।जिले के सिरोंज नगर में छतरी चौराहे से लटेरी नाके के बीच बनी सड़क के सीसीकरण का काम जल्द ही शुरु होने वाला है. जिसका निर्माण बंसल कंपनी द्वारा किया जा रहा है. इस रोड की मार्किंग की प्रक्रिया सोमवार को शुरु की गई.
सिरोंज नगर में बन रही सड़क की मार्किंग शुरु, जल्द होगा सीसीकरण का काम - City center road
विदिशा जिले के सिरोंज नगर में छतरी चौराहे से लटेरी नाके के बीच सड़क के सीसीकरण का काम जल्द ही शुरु होने वाला है. जिसका निर्माण बंसल कंपनी द्वारा किया जा रहा है. इस रोड की मार्किंग की प्रक्रिया सोमवार को शुरु की गई.
![सिरोंज नगर में बन रही सड़क की मार्किंग शुरु, जल्द होगा सीसीकरण का काम Marking of the road being started in Sironj city in vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7259955-412-7259955-1589877753802.jpg)
यह हाईवे लटेरी रोड से रिंग रोड होता हुआ आरोन रोड और फिर कुरवाई रोड चौराहे पर पहुंचेगा. कंपनी ने लटेरी रोड पर पॉलीटेक्निक काॅलेज तक सड़क का चौड़ीकरण और डामरीकरण कर दिया है. विधायक उमाकांत शर्मा ने नगर के बीच में ही सड़क निर्माण करवाने की योजना तैयार की थी. उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों और बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी से अपनी प्लानिंग में सिरोंज नगर का रोड भी शामिल करने की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने केन्द्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिख कर अपनी मांग से अवगत कराया था. इसके बाद निर्माण एजेंसी ने छह महीने पहले सर्वे करवाया और नगर के मध्य भी सीसी सड़क निर्माण करने की योजना तैयार की. हालांकि इसके बाद भी काम शुरू नहीं हो सका था. लॉकडाउन लागू होने के बाद काम पूरी तरह बंद हो गया.
विधायक ने कंपनी के अधिकारियों से सड़क निर्माण से जुड़ी जानकारी ली. साथ ही रहवासियों को किसी भी तरह की परेशानी न आए इसका ध्यान रखने की बात भी कही. आरई महेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि, सिरोंज नगर में छतरी चौराहे से लटेरी नाका तक सीसी सड़क पर व्हाइट टापिंग की जाएगी, जो एम 50 कंक्रीट की होगी. सड़क की चौड़ाई छतरी चौराहे से बासौदा नाका तक 7 मीटर, बासौदा नाका से बस स्टैंड तक 8 मीटर तक तथा बस स्टैंड से लटेरी नाका तक 13 मीटर रहेगी.