मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में नहीं खुलेगा बाजार, मेडिकल स्टोर को छोड़ सभी दुकानें बंद - market will be closed in vidisha

विदिशा में रविवार को भी आवश्यक दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.

Market will not open for vidisha on sunday
विदिशा

By

Published : Apr 26, 2020, 5:35 PM IST

विदिशा। केंद्रीय गृह मंत्री के आदेश के बाद कई जिलों ने लॉक डाउन से राहत की सांस ली लेकिन विदिशा जिले के अधिकारी कोई रिस्क नही लेना चाहते. इसलिए विदिशा में माइक के जरिये पूरे बाजार में एलान करवाया गया कि रविवार को भी विदिशा पूरी तरह बंद रहेगा. जिन दुकानों को पहले से छूट दी जा रही थी उन्हीं दुकानों को छूट मिलेगी.

मेडिकल स्टोर हैं खुले

दूसरी ओर नगर पालिका के वाहनों से लाउडस्पीकर के जरिये एलान किया जा रहा है आज भी विदिशा का बाजार नही खुलेगा बाजार पूरी तरह बंद रहेगा. लोगों घरों में ही रहे. हालांकि कलेक्टर ने सोमवार से निर्माण कार्यों की दुकान खोलने के आदेश जारी किए हैं. इसी तरह दुकाने तो खुलेंगी पर उनकी समय सीमा भी निर्धारित की गई है निर्माण कार्यों की भी जो चिन्हित दुकाने हैं वही खुल सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details