विदिशा। केंद्रीय गृह मंत्री के आदेश के बाद कई जिलों ने लॉक डाउन से राहत की सांस ली लेकिन विदिशा जिले के अधिकारी कोई रिस्क नही लेना चाहते. इसलिए विदिशा में माइक के जरिये पूरे बाजार में एलान करवाया गया कि रविवार को भी विदिशा पूरी तरह बंद रहेगा. जिन दुकानों को पहले से छूट दी जा रही थी उन्हीं दुकानों को छूट मिलेगी.
विदिशा में नहीं खुलेगा बाजार, मेडिकल स्टोर को छोड़ सभी दुकानें बंद - market will be closed in vidisha
विदिशा में रविवार को भी आवश्यक दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
विदिशा
दूसरी ओर नगर पालिका के वाहनों से लाउडस्पीकर के जरिये एलान किया जा रहा है आज भी विदिशा का बाजार नही खुलेगा बाजार पूरी तरह बंद रहेगा. लोगों घरों में ही रहे. हालांकि कलेक्टर ने सोमवार से निर्माण कार्यों की दुकान खोलने के आदेश जारी किए हैं. इसी तरह दुकाने तो खुलेंगी पर उनकी समय सीमा भी निर्धारित की गई है निर्माण कार्यों की भी जो चिन्हित दुकाने हैं वही खुल सकेंगी.