विदिशा।शहर के बाजार में जल्द रौनक लौटने वाली है क्योंकि विदिशा के ग्रीन जोन में शामिल होने के बाद कलेक्टर के आदेश पर शहर की दुकानें खोली जा रही हैं. हालांकि, बाजार खुलने से लोगों को कोराना का भय अभी भी सता रहा है, नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारियों से सतर्कता बरतने की अपील की है.
मुकेश टंडन ने कहा कि विदिशा जिले के निवासियों ने कोरोना से जंग जीत ली है. हालांकि, खतरा अभी भी बरकरार है, लेकिन लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का बखूबी पालन किया. इसी के चलते विदिशा जिला ग्रीन जोन में शामिल हुआ है.
मुकेश टंडन ने कहा कि सभी दुकानदार लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद होने से परेशान थे, कई बार दुकान खोलने के लिए आवेदन भी कर चुके हैं, अब वे अपनी दुकानें खोल सकते हैं. शहर की लगभग सभी दुकानों को एक निश्चित समय में खोलने की अनुमित दी गई है, इसके लिए प्रशासन ने कुछ गाइड लाइन जारी की है.
इसके तहत होटल से मिठाई पैकेट में पैक कर ही बेचना है, चाय की दुकानों पर डिस्पोजल का उपयोग करना है, पान की दुकान पर चार लोग से अधिक खड़े नहीं हो सकेंगे, थूकने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.
सेन समाज की मांग को ध्यान में रखते हुए सैलून खोलने की अनुमति भी दी गई है. साथ ही कहा गया है कि सभी व्यापारियों को अपनी दुकानों पर आने वालों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना होगा.