विदिशा। रबि उपार्जन की फसल में गेहूं, चना, मसूर की खरीदी शुरू हो गई है. जिले भर में तुलाई केंद्र बनाए गए हैं, फसल खरीदी का कार्य 31 मई तक किया जाएगा. विदिशा जिले के ग्यारसपुर तहसील के ग्राम घटेरा के करीब 90 किसानों के नाम ग्यारसपुर सोसायटी में जुड़ जाने से अब किसानों को 35 किलोमीटर का सफर तय करके अपनी फसल बेचने जाना होगा. जब किसानों ने आपत्ति दर्ज कराई तो प्रशासन ने गलती का हवाला दिया है.
विदिशा जिले में फसल खरीदी शुरू, कई किसानों को फसल बेचने के लिए तय करना होगा लंबा सफर - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
विदिशा जिले में फसल खरीदी शुरु हो गई है, लेकिन जिले की ग्यारसपुर तहसील के ग्राम घटेरा के करीब 90 किसानों को अपनी फसल बेचने कई किलोमीटर का सफर तय करना होगी, साथ ही बारिश की वजह से फसल की चमक चली गई है, जिसके रिजेक्ट होने का भी डर किसानों में है.
वहीं अधिक बारिश के कारण कई गांवों में गेहूं की फसल की चमक चली जाने की वजह से किसानों के गेहूं रिजेक्ट कर दिए गए हैं. किसान को पहले बारिश की मार अब फसल रिजेक्ट की मार पड़ रही है, हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये स्पष्ट किया है ये समस्या पूरे प्रदेश में आ रही है, इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है ताकि रिजेक्ट फसल के बारे में विचार किया जाए.
वहीं केंद्रों पर पानी, पार्किग की व्यवस्था की गई है. कई जगह तो फ्लैक्स-बैनर लगाकर किसानों का स्वागत किया जा रहा है. कलेक्टर ने भी कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्रों पर सेनिटाइजर का उपयोग करने की हिदायत दी है. वहीं सभी मजदूरों को दूरी बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.