विदिशा। कृषि उपज मंडी में हम्माली करने वाले मजदूरों ने मंडी में काम बंद कर शासन के नए एक्ट का विरोध किया. मजदूरों का आरोप है, पहले कोरोना महामारी के चलते मंडी में महीनों तक काम नहीं हो सका. जैसे ही काम शुरू हुआ तो शासन की तरफ से नए निर्देश जारी कर दिए गए कि मंडी परिसर में इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाए जाएंगे. मजदूरों का कहना है, मंडी में इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगने से मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट आ जाएआ, मजदूरों के परिवार के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी.
ज्ञापन में बताया गया, विदिशा कृषि उपज मंडी में लगभग एक हजार हम्माल काम करते हैं. तुलावट के काम पर लगभग दस हजार लोगों का भरण पोषण टिका हुआ है, जो कि मजदूरों के परिवार में आते हैं. मंडी में सालों से हम्माली कर रहे लोगों की एक मात्र जीविका मंडी में काम करना है लेकिन शासन के निर्देश के बाद अब मजदूरों को उनका रोजगार खतरे में नजर आ रहा है.