मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो में शव लेकर SP ऑफिस पहुंचा युवक, कार्रवाई का मिला आश्वसन - sp office

विदिशा में एक युवक अपने पिता का शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया. जहां पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

The youth reached the office of the Superintendent of Police with an autopsy
ऑटो में शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा युवक

By

Published : Jun 16, 2020, 9:22 PM IST

विदिशा।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय लोग हैरान रह गए, जब एक पीड़ित इंसाफ की गुहार लगाने पिता का शव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ऑटो से लेकर पहुंचा. जिस शव का पहले अंतिम संस्कार किया जाना था, पीड़ित परिवार उसे इंसाफ के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटता नजर आया. मौके को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने तत्काल निष्पक्ष जांच का आदेश दिया है. पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वसन देकर शव का अंतिम संस्कार करवाया.

दरअसल, विदिशा के मोहनगिरी इलाके में रहने वाले संतोष रैकवार को उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गए. जब देर रात संतोष घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की, तलाश के दौरान पता चला कि संतोष की मौत हो चुकी है. मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजन सदमे में हैं और उन्हें इसका कारण पता नहीं चल पा रहा है.

परिजन का कहना है कि घर से निकलने से पहले मृतक अच्छी खासी हालत में था और अचानक उसकी मौत कैसे हो सकती है. इस मामले को लेकर परिजन ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में की और जांच की मांग की. जब स्थानीय पुलिस से कोई आश्वसन नहीं मिला तो तो मृतक के परिजन ने शव को ऑटो में रखा और एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने परिजन की शिकायत सुनी है और इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details