मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरियादी ने नायाब तहसीलदार पर लगाया जान से मारने का आरोप, मुख्यमंत्री तक कर चुका है शिकायत - विदिशा

विदिशा के सिरौंज में एक फरियादी ऊधम सिंह ने नायाब तहसीलदार पर अभ्रद व्यवहार और जान से मारने का आरोप लगाया है.

फरियादी ने नायाब तहसीलदार पर लगाया जान से मारने का आरोप

By

Published : Aug 6, 2019, 11:52 PM IST

विदिशा। एक ओर जहां केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें गरीबों व असहाय लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने की कोशिश कर रही है. लेकिन जमीन हाकाकीत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. ऐसा ही मामला सिरोंज तहसील के घोसआ गांव से सामने आया है. जहां फरियादी ऊधम सिंह ने नायाब तहसीलदार पर अभ्रद व्यवहार और जान से मारने का आरोप लगाया है.


सिरोंज तहसील के ग्राम घोसआ ताल निवासी ऊधम सिंह का कहना है कि जब वह शिकायत लेकर नायाब तहसीलदार के पास जाता है, तो उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगती है. साथ ही अधिकारी अभद्र व्यवहार भी करता है. फरियादी सिरोंज तहसीलदार से लेकर मुख्यमंत्री तक इस बात की लिखित शिकायत कर चुका है.

फरियादी ने नायाब तहसीलदार पर लगाया जान से मारने का आरोप


फरियादी ऊधम सिंह का कहना है की वो जब भी शिकायत लेकर तहसील जाता है. तो नायाब तहसीलदार सिद्धात सिंह सिघला गाली-गलौच करता है. फिरयादी का कहना है कि उसकी फसल को नायाब तहसीलदार सिद्धांत सिंह सिघला, तहसीलदार और पटवारी ने खेत पर खड़े होकर दादागीरी से कटवा दी थी. फिरयादी ने सिंरौज थाने में शिकायत की है कि नायाब तहसीलदार ने उसे जान से मारने की धमकी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details