विदिशा। जिले की लटेरी तहसीलदार सरोज परिहार ने लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक खोले जाने वाली दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए, उन्हें सील कर दिया है. क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते प्रशासन लगातार लोगों को समझाइश दे रहा है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील लगातार कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी कई जगह लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
तहसीलदार की बड़ी कार्रवाई, लॉकडाउन में अनावश्यक खुलने वाली दुकानें की गईं सील - नावश्यक खोले जाने वाली दुकानों पर छापामार कार्रवाई
विदिशा जिले की लटेरी तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए, लॉकडाउन में अनावश्यक खुलने वाली दुकानों को सील कर दिया है.
लॉकडाउन में अनावश्यक खुलने वाली दुकानें की गईं सील
इसी के चलते लटेरी तहसीलदार सरोज परिहार, नायब तहसीलदार ऋतुराज, लटेरी थाना प्रभारी नितिन पटले ने क्षेत्र में अनावश्यक खोले जाने वाली दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों को सील कर दिया है. जिसमें पान मसाला, कपड़ा दुकान, साइकिल विक्रेता एवं नाई की दुकान शामिल हैं.