विदिशा। जिले के गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र में कुआं धंसने से हुए हादसे में अब तक 4 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. करीब 15-20 लोगों के अभी भी कुएं में फंसे होने की आशंका है. पीड़ितों के लिए सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामले पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
हादसे में करीब 40 लोग एक कुएं में गिर गए हैं. जिनमें से 25 लोगों को बचा लिया गया है. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.
हादसा उस वक्त हुआ जब एक बच्चा कुएं में जा गिरा. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बच्चे को निकालने की जुगत में लगे हुए थे. कुएं की मुंडेर पर कई लोग खड़े थे. जिस वजह से मुंडेर धंस गई और ये हादसा हो गया.
मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल कमिश्नर पहुंचे
घटना के काफी समय बाद भी कुएं में धंसे करीब 15 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि 25 लोगों को जरूर बचा लिया गया है. दूसरी तरफ स्थिति पर नजर रखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश पर मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत भी मौके पर पहुंच गए हैं. देर रात पहुंचे मंत्री सारंग और कमिश्नर ने मॉनिटरिंग का जिम्मा संभाला हुआ है
सीएम शिवराज खुद ले रहे हर अपडेट
घटना के बाद हर स्थिति पर सीएम शिवराज की नजर है. वह पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. ट्विटर के माध्यम से भी वह मौके की जानकारी दे रहे हैं. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बताया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं, इसके अलावा पीड़ितों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.