विदिशा।कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले 11 दिन से हो रहे दिल्ली में किसान आंदोलन को राजनीतिक दलों का भी भारी समर्थन मिल रहा है. देशभर के किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद (Bharat Bandh ) का आह्वान किया है. इसी दौरान महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ओम प्रकाश बाबू अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली जाने के दौरान विदिशा के सिरोंज में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ओम प्रकाश बाबू पत्रकारों से रूबरू हुए. यहां उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि मोदी देश के किसानों को बेवकूफ बना रहे हैं. कृषि मंत्री ओम प्रकाश बाबू ने कहा है कि वह तो अच्छा हुआ कि मोदी जी ने हमें पाकिस्तानी नहीं बताया भाजपा सरकार के नेता और भक्ति ही देश प्रेमी है. बाकी हम सब लोग तो उन्हें देशद्रोही लगते हैं.
देश के किसानों को बेवकूफ बना रहे पीएम मोदी, महाराष्ट्र के कृषि राज्य मंत्री का तंज
देशभर के किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद ( Bharat Bandh) का आह्वान किया है. इसी दौरान महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ओम प्रकाश बाबू अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली जाने के दौरान विदिशा के सिरोंज में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ओम प्रकाश बाबू ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ओम प्रकाश बाबू दिल्ली रवाना
मंत्री ओम प्रकाश बाबू ने कहा है कि आंदोलन रुकेगा नहीं, हम किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं. इस दौरान कृषि मंत्री के साथ करीब 400 लोग शामिल थे. जो महाराष्ट्र से दिल्ली किसानों के समर्थन में जा रहे हैं. वही सिरोंज में कांग्रेसी नेता नरेंद्र पाटीदार ने महाराष्ट्र के कृषि मंत्री का स्वागत किया है.
Last Updated : Dec 7, 2020, 8:03 PM IST