विदिशा। कुछ ही घंटों की मूसलाधार बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. दो घंटे की बारिश से अनेक बस्तियां और मुख्य बाजार जलमग्न हो गये हैं. पूरे शहर की बिजली गुल हो गई. पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तेज आंधी से विदिशा शहर के क्षेत्रों में लोगों के घर की टीन शेड तक उड़ गए. वहीं कुछ घरों की दीवारें भर-भराकर गिर गईं. ऐसे में लोगो को आर्थिक नुकसान हुआ है.
बारिश से घरों में घुसा पानी
अभी बारिश शुरू ही हुई है कि शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. नाली नालों के पानी सड़कों पर बह रहे हैं. लोगों के घरों तक पानी घुस रहा है. विदिशा के डंडा पुरा, नदी पुरा, मोहनगिरी, करिया खेड़ा रोड आचार्य कॉलोनी, नीम ताल, जतरा पुरा, गल्ला मंडी रोड जैसी जगहों पर पानी भर गया है. कुछ ही घंटों की इस बारिश ने शहर में जल जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं तीन दिन से हो रही अचानक बारिश से लोगों को परेशानी में डाल दिया है. कुछ लोगों के घर के छप्पर तक उड़ गए.