मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहब्बत का भयानक अंत: साथ जी नहीं सके तो प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर छोड़ दी दुनिया - vidisha latest news

विदिशा जिले में प्रेमी युगल ने एक ही फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. (lover couple committed suicide in vidisha)

pathari police station
थाना पठारी

By

Published : Feb 26, 2022, 1:23 PM IST

विदिशा। एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. युवती की शादी परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी. दोनों को साथ जीना मुश्किल लगने लगा, तो दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रस्सी से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

विदिशा में प्रेमी युगल ने लगाई फांसी

एक फंदे पर झूले दोनों
प्यार एक ऐसा अहसास है जिसे पाने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं यहां तक अपनी जान देने से भी गुरेज नहीं करते. ऐसा ही एक मामला विदिशा जिले से सामने आया है. जहां जुदाई के डर से प्रेमी युगल ने एक ही फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली. मामला पठारी के ग्राम बंदरावठा का है. 17 साल की संध्या अहिरवार ने अपने 20 वर्षीय प्रेमी अभिषेक बंशकार के साथ फांसी लगा ली.

लिव-इन रिलेशन का भयानक अंत, बैंक ऑफ न्यूयार्क की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

साथ मरने का किया फैसला
ग्राम बंदरावठा में संध्या के घर के सामने ही अभिषेक के मामा का घर है, जिसके चलते उसका अक्सर आना-जाना लगा रहता था. इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और फिर प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. गुरुवार को संध्या के पिता ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया. इससे दोनों निराश हो गए. अभिषेक गुरुवार देर शाम बंदरावठा आया. जब उन्हें लगा कि वह एक नहीं हो पाएंगे तो दोनों ने साथ मरने का फैसला कर लिया.

(lover committed suicide in vidisha)

ABOUT THE AUTHOR

...view details