विदिशा। हर साल की तरह इस साल भी विदिशा के ग्यारसपुर के मनोरा गांव में भगवान जगदीश स्वामी की विशाल रथ यात्रा निकली गई. इस रथ यात्रा में आसपास के लोगों के साथ दूर-दूर से कई श्रद्धालु पहुंचे.
भगवान जगदीश स्वामी की रथ यात्रा में उमड़ा भक्तों का हुजूम, देखें वीडियो - Manora Village Vidisha
विदिशा में भगवान जगदीश स्वामी की विशाल रथ यात्रा निकली गई. इस दौरान श्रद्धालु धार्मिक यात्रा में आस्था की डूबकी लगाते दिखे.
मानोरा गांव में हर साल की तरह इस साल भी 4 जुलाई को भगवान जगदीश स्वामी की विशाल रथ यात्रा निकाली गई. भगवान में आस्था रखने वाले श्रद्धालु इस रथ यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए.
श्रद्धालुओं का मानना है कि जो भी इस रथ यात्रा में शामिल होता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. आज के दिन गांव में विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है.
मानोरा गांव में पहुंचने वाले भक्तों के लिए ग्रामीणों ने रास्ते में कई पानी के स्टाल लगाये, साथ ही प्रशासन की तरफ से कई इंतजाम किये गए. व्यवस्था को बनाये रखने के लिए रथ यात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया.