मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: विदिशा लोकसभा सीट के लिये पूर्व सीएम शिवराज ने डाला वोट - shailendra patel

शिवराज सिंह ने डाला वोट

By

Published : May 12, 2019, 8:59 AM IST

Updated : May 12, 2019, 1:24 PM IST

2019-05-12 13:18:36

विदिशा में प्रियंका के घर हल्दी की रस्म चल रही है. वह हल्दी के लिबास में मतदान करने पहुंची.

हल्दी के लिबास में मतदान करने पहुंची प्रियंका

विदिशा के टीलाखेड़ी मतदान केंद्र पर प्रियंका किरार ने दुल्हन बनने से पहले मतदान कर देश के प्रति अपना फर्ज निभाया. प्रियंका के घर हल्दी की रस्म चल रही है. वह हल्दी के लिबास में मतदान करने पहुंची. शाम को प्रियंका दुल्हन बनने वाली है. प्रियंका ने उन लोगों के लिये मिशाल कायम की है जो मतदान करने घरों से बाहर नहीं निकलते. 

2019-05-12 13:05:12

विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने किया मतदान

विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने किया मतदान

कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने किया मतदान, होमगार्ड के मतदान केंद्र पर पहुंचकर शशांक भार्गव ने डाला वोट

2019-05-12 12:51:13

दुल्हन बनने से पहले स्कूटी लेकर मतदान करने पहुंची प्रियंका

प्रियंका ने शादी से पहले किया मतदान

विदिशा की प्रियंका चंद्रवंशी आज दुल्हन बनने वाली हैं. शादी की रस्मों को छोड़कर इन्होंने अपनी स्कूटी निकाली और पहुंच गईं मतदान करने. 

2019-05-12 11:28:58

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पैतृक गांव जैत में डाला वोट.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पैतृक गांव जैत में डाला वोट.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पैतृक गांव में डाला वोट. शिवराज सिंह ने पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचकर की वोटिंग.
शिवराज ने पैतृक गांव जैत के माध्यमिक शाला स्कूल में डाला वोट. जैत गांव विदिशा संसदीय क्षेत्र के बुधनी विधानसभा में आता है.

2019-05-12 09:31:01

विदिशा लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने डाला वोट

बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने डाला वोट

विदिशा लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने डाला वोट, उन्होंने कहा कि विदिशा में एक बार फिर बीजेपी जीत दर्ज कर रही है. 

2019-05-12 08:52:24

विदिशा लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, मतदाताओं ने ईटीवी भारत से की बातचीत

विदिशा लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी

विदिशा लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, मतदाताओं ने ईटीवी भारत से की बातचीत

2019-05-12 08:37:48

LIVE UPDATE: विदिशा लोकसभा सीट के लिये पूर्व सीएम शिवराज ने डाला वोट

कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल ने डाला वोट

विदिशा: विदिशा लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. यहां पर बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने युवा जोश के साथ शैलेंद्र पटेल को बीजेपी का सबसे मजबूत गढ़ भेदने की जिम्मेदारी सौंपी है.

विदिशा संसदीय क्षेत्र के 17 लाख 30 हजार 26 मतदाता इस बार अपने नए सांसद का चुनाव करेंगे. जिसमें 9 लाख 13 हजार 578 पुरुष मतदाता, जबकि 8 लाख 16 हजार 403 महिला मतदाता शामिल हैं, वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 45 है. 95 हजार 987 मतदाता विदिशा में पहली बार मतदान करेंगे. इस बार पूरे संसदीय क्षेत्र में 2 हजार 327 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Last Updated : May 12, 2019, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details