विदिशा। जिले के सिरोंज में जल संसाधन विभाग के उपयंत्री संतोष परिहार के निवास पर लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि उपयंत्री संतोष परिहार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया गया है. जिसकी जांच भोपाल लोकायुक्त टीम ने सिरोंज पहुंचकर की है.
जल संसाधन विभाग के उपयंत्री के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला - भोपाल लोकायुक्त टीम
उपयंत्री संतोष परिहार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया गया है. जिसकी जांच भोपाल लोकायुक्त टीम ने सिरोंज पहुंचकर की है.
उपयंत्री के घर लोकायुक्त का छापा
भोपाल लोकायुक्त की टीम ने बताया कि जल संसाधन विभाग के उपयंत्री के इस मकान पर कार्रवाई की गई. इस दौरान सर्च लिस्ट में ऐसे कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिले हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके घर पर भी कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि यह आय से अधिक सम्पत्ति रखने का मामला है जिसमें आय-व्यय से संम्बन्धित दस्तावेज ही सर्च किए जा रहे हैं.