विदिशा। लोकायुक्त की टीम ने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर(AE) को 5 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. विद्युत मंडल के ठेकेदार ने लोकायुक्त में अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी.
विद्युत मंडल के अधिकारी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
विदिशा में लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए विद्युत मंडल के अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
विद्युत मंडल के ठेकेदार अभिराज पचोरी ने बताया विद्युत मंडल के विकास शर्मा बिलों को पास करने की एवज में काफी समय से मोटी रिश्वत ले रहे थे. वहीं रिश्वत नहीं देने पर उनके बिलों को रोक दिया जाता था. इससे पहले 2 लाख की मांग पूरी करने के बाद फिर से 5 हजार रुपये की मांग की गई थी. जिससे तंग आकर ठकेदार ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी.
वहीं लोकायुक्त टीम के अधिकारी ने बताया ठेकेदार की शिकायत पर मामले की बारीकी से जांच की गई. जिसमें पाया गया कि अधिकारी बिल पास करने के बदले काफी समय से ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहा है. जिस पर टीम ने छापामार कार्रवाई कर अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.