विदिशा। लॉकडाउन के चलते हर जगह जिला प्रशासन खाने के पैकेट बांट रहा है ताकि गरीब और जरुरतमंद लोगों को भूखा न सोना पड़े. लेकिन खाने बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाता है. लेकिन विदिशा की बस्तियों में खाना बांटने के दौरान लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन कर रहे थे.
प्रशासन का भोजन वितरण कार्यक्रम, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - Social Distancing
जिला प्रशासन खाने के पैकेट बांट रहा है ताकि गरीब और जरुरतमंद लोगों को भूखा न सोना पड़े. लेकिन खाने बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाता है. पर विदिशा की बस्तियों में खाना बांटने के दौरान लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन कर रहे थे.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
लेकिन इन लोगों के सामने भूख से बढ़कर सोशल डिस्टेंसिंग कैसे हो सकती है. इसलिए लोग खाने के पैकेट को हासिल करने के लिए होड़ लगा रहा थे. इस दौरान खाना बांटने वालों ने भी इस ओर ध्यान देने की जरुरत को महसूस नहीं किया.