मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस भी असमर्थ

विदिशा जिले में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही है. जहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही कोरोना से बचने के लिए सैनिटाइजर का इंतजाम किया गया है.

lock down not strictly followed
लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन

By

Published : Apr 21, 2020, 5:39 PM IST

विदिशा। लॉकडाउन के नियमों की किस तरह से धज्जियां उड़ रही हैं, इसका जीता जागता नमूना विदिशा जिले में देखने को मिल रहा है, जहां तुलाई के लिए भीड़ जमा है, तो जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री राहत कोष का पैसा निकालने के लिए लोगों का टूटता हुजूम.

गंजबासौदा में किसानों की गेहूं तुलाई का काम किया जा रहा है. ट्रालियों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है. मजदूर सोशन डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर ही कार्य कर रहे हैं. न ही कोई पानी या सैनिटाइजर का इंतजाम किया गया है. भले ही जिला मुख्यालय में कोरोना महामारी से बचने के लिए अनेकों व्यवस्थाओं का फरमान जारी किया गया हो, पर दूर-दूर तक इसका पालन नहीं किया जा रहा है.

सोशन डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई जिला मुख्यालय में भी देखने को मिली, जहां प्रधानमंत्री राहत कोष का पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ एक क्योस्क पर उमड़ पड़ी. हालांकि इस दौरान पुलिस कर्मी तैनात किए गए, लेकिन फिर भी लोगों को एक-दूसरे से दूर करने में बेबस नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details