विदिशा। जिला मुख्यालय पर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत द्वितीय चरण का प्रथम किसान सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में विदिशा, गुलाबगंज और ग्यारसपुर तहसील के 5 हजार 423 किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र दिए गए. इस दौरान किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत 33 करोड़ 56 लाख की राशि भी दी गई.
5 हजार 423 किसानों को बांटे गए कर्जमाफी के प्रमाण पत्र, वितरित की गई 33.56 करोड़ की राशि
शहर में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत द्वितीय चरण का प्रथम किसान सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें 5 हजार 423 किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र दिए गए.
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसान सम्मेलन का आयोजन
सम्मेलन में विदिशा तहसील के 3 हजार 246, ग्यारसपुर के 1 हजार 169 और गुलाबगंज के 1 हजार 8 किसान शामिल हुए. इस दौरान विदिशा के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है.
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मध्यप्रदेश के लिए जितनी राशि केंद्र से मिलनी चाहिए, उतनी राशि नहीं मिल सकी है.