मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी शराब की दुकानें रही अनलॉक

विदिशा जिले में जहां लॉकडाउन के दौरान कुछ दुकानों को सील किया गया, तो वहीं शराब की दुकानें देर रात खुली रही.

liquor-shops-remained-open
शराब की दुकानें रही खुली

By

Published : Apr 10, 2021, 11:54 AM IST

विदिशा। शाम 6 बजते ही लॉकडाउन की शुरुआत के साथ पुलिस और प्रशासन ने बाजार बंद कराया. बार-बार समझाने के बाद भी जब कुछ दुकानदारों ने प्रशासन की बात नहीं मानी, तब सख्ती कर दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही कुछ दुकानों को सील भी किया गया. इसके अलावा रोड पर बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने दंड स्वरूप उठक बैठक लगवाई. हालांकि, पुलिस की मौजूदगी में शराब की दुकानें देर रात तक खुली रही.

शराब की दुकानें रही खुली

एमपी गजब है: लॉकडाउन में भी अनलॉक है शराब की बिक्री!

शराब की दुकानें रही खुली

ढाई दिन के इस लॉकडाउन के चलते सब्जी के रेटों ने आसमान छू लिया. यहां 25 रुपये में बिकने वाली सब्जी 80 रुपये तक बिक गई. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार, लॉकडाउन की वजह से सब्जी के रेटों में भारी उछाल आया. लॉकडाउन होने के 2 घंटे बाद एक हैरत करने वाली बात देखने को मिली. जब पूरे बाजार में सन्नाटा छा गया था. सारी दुकानें बंद हो चुकी थी, तब शराब की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ बनी रही. यहां पुलिस की मौजूदगी में ही देर रात तक शराब की दुकानें खुली रही. वहीं 6 बजने के कुछ देर पहले के नजारे कुछ ऐसे थे कि शहर के हर चौराहे पर जाम लगा हुआ था. दुकानों पर खरीदारी करने के लिए भारी भीड़ थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details