विदिशा। जिले के शमशाबाद में बुधवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में 39 दिन बाद शराब दुकानें खोली गईं.कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के चलते लंबे समय से शराब दुकानें बंद की गई थी. लेकिन अब सरकार के आदेश और प्रशासन के सहयोग के बाद दुकानों को आज खोल दिया गया.
शमशाबाद में पुलिस की मौजूदगी में खोली गई शराब की दुकानें - MP
विदिशा। जिले के शमशाबाद में में बुधवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में 39 दिन बाद शराब दुकानें खोली गई. कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के चलते लंबे समय से शराब दुकानें बंद की गईं थी.
दरअसल, विदिशा जिले के शमशाबाद में 39 दिन बाद आज पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शराब दुकानें खोल दी गईं. शराब दुकान खोलने से पहले आबकरी विभाग की टीम और तहसीलदार की मौजूदगी में पहले दुकान के अंदर माल का जायजा लिया गया. इसके बाद शराब की बिक्री शुरू की हुई.
आबकारी ठेकेदार ने बताया कि अभी पुराना माल ही हमारे पास है. जैसे ही नया माल आएगा. उसके बाद शासन द्वारा तय किए गए रेट पर बिक्री शुरू की जाएगी. हालांकि दुकान खुलते ही शराब प्रेमी दुकानों तक पहुंचने लगे हैं. लेकिन शराब लेने पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर पालन कर रहे हैं.