मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, कई ग्रामीण इलाकों में भरा पानी - किसानों को काफी नुकसान

बारिश आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. बारिश के चलते बेतवा नदी पुल के ऊपर से बह रही है. बघररू डैम के गेट खुलने से कई ग्रामीण इलाकों में पानी भर जाने से उकायला गांव टापू बन गया है.

Rain-drenched village
बारिश से डूबा गांव

By

Published : Aug 29, 2020, 4:34 PM IST

विदिशा। जिले के गंजबासौदा में पिछले 2 दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते बेतवा नदी उफान पर है. नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे गंजबासौदा का सिरोंज और अशोकनगर से संपर्क टूट गया है. इसी तरीके से त्योंदा तहसील में भी बारिश कहर बरपा रही है.

त्योंदा तहसील मुख्यालय में बने बघररू डैम का जलस्तर बढ़ जाने से डैम के गेट खोल दिए गए हैं, जिससे आसपास के गांवों में पानी भर गया है. यह पानी अब उकायला, सैरवासा सहित आसपास के 10 ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है. उकायला गांव में पानी भर जाने से पूरा गांव एक टापू में तब्दील हो गया है. गांव और ग्रामीणों का त्योंदा, बासौदा, पठारी क्षेत्र से संपर्क टूट गया है.

किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, साथ ही किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं. बारिश के चलते सोयाबीन की फसल चौपट हो गई है. ऐसे में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details